Tuesday, November 5, 2013

मै अक्सर हार जाता हूँ....

तर्क वितर्क और कुतर्को के बीच,
मै अक्सर हार जाता हूँ....

क्योंकि
मुझे मालूम है, कि
मेरे हारने से
उन्हें खुशी मिलती है.....
और शायद
उनके खुश रहने से, मुझे...

मै अक्सर....
हस्तिनापुर के लिए,
कुरुक्षेत्र हार जाता हूँ,

तर्क वितर्क और कुतर्कों के बीच,
मै अक्सर हार जाता हूँ.....

No comments: